Uttar Pradesh : आगरा में प्रसपा ने चलाया घंटी बजाओ सरकार जगाओ पोस्टकार्ड अभियान

लॉक डाउन अवधी के तीन माह का बिजली बिल और स्कूल फीस में राहत के लिये प्रसपाइयों ने चलाया घंटी बजाओ सरकार जगाओ पोस्टकार्ड अभियान
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद । आज दिनांक 9जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली के निवास पर पदाधिकारीयो ने लॉक डाउन की अवधी में बिजली बिल और स्कूल फीस में राहत देने के लिये घंटी बजाकर सरकार को जगाने का काम किया जिसे पुलिस द्वारा अभियान को रोकने की भी प्रयास किया गया। प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में लॉक डाउन के कारण जनता अपने घरों में रही जिससे उनकी आमदनी शुन्य रही है । सरकार द्वारा बिजली के बिल और स्कूल फीस में राहत मिलनी चाहिये । पर बीजेपी सरकार आम जन -मानस की अनदेखी कर रही है और जिस तरह अन्ग्रेज शासन चलाते थे उसी तानाशाही अरे रवैया अपनाते हुए जनता के हक की आवाज को दबाने की कोशिश करती है ।
जिसका प्रमाण आज साफ दिखा कि अपने घरों में बैठकर मुख्यमंत्री जी को राहत की अपील माँगने की चिट्ठी लिखने वाले अभियान को भी जबरन पुलिस द्वारा रोका जाता है । जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव ने कहा की यह पोस्टकार्ड अभियान वार्ड स्तर पर चलाकर करीब 50000 पोस्टकार्ड माननीय मुख्यमंत्री को भेजकर राहत की अपील करेंगे । प्रदेश उपाध्यक्ष मनीषा सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के रहते घर का बजट हिल गया है और यदि सरकार अगर राहत नही देती है तो जल्द ही एक बड़ा अन्दोलन करेंगे ।
छावनी विधानसभा अध्यक्ष मुबीन खान जी ने कहा हम प्रसपा के लोग गरीब जनता के बीच मे जाकर गरीबों की आवाज को घण्टी व पोस्टकार्ड के माध्यम से बजाने का कार्य करेंगे जब तक आवाज को उठाते रहेंगे । जब तक ये सोती हुई सरकार के कानों में खबर पहुँच जाए व बिजली का बिल व स्कूल की फीस माफ हो जाए ।पोस्टकार्ड अभियान में मुख्यरुप प्रदेश सचिव थान सिंह यादव ,चोधरी मान सिंह,धर्मेंद्र यादव,यूनिस खान,मुबीन खान ,राजीव पोद्दार,पवन प्रजापती ,शीलु यादव,अजय यादव,लकी शिवहरे,करन्वीर सिंह,जयप्रकाश निगम,अनुज जैन,आकाश यादव,सुनील यादव,द्वारका प्रसाद,इमरान कुरेशी,काली चरण यादव,प्रदीप सिंह,विकास यादव,गिरीश बघेल,राजेश,मुन्ना खान , सोहिल उस्मानी,मनीष शर्मा,उमेश सिंह,सतेन्द्र शर्मा,पवन शर्मा ,रजत यादव,मनीष गौतम, पूरन प्रजापति आदी उपस्तिथ रहे ।