मनोज कुमार राजौरिया । आगरा में एक बस को कुछ बदमाशों ने हाइजैक करने की घटना बुधवार सुबह-सुबह सामने आई. गाड़ी में सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक करने के बाद उसे रोका और बस में सवार हो गए. कुछ दूर जाकर उन्होंने बस के चालक और परिचालक को हाइवे पर उतार दिया और बस को लेकर खुद चले गए. बस में 34 यात्री सवार थे.
https://youtu.be/0wBylcqPHK8
◆ हाइजैक में सामने आए ट्विस्ट पे ट्विस्ट
ताजनगरी आगरा में एक अनूठा मामला सामने आया है। पहले पता चला था कि फाइनैंस कंपनी के कर्मचारियों ने सवारियों से भरी बस को हाईजैक किया। लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है। बताया जा रहा है कि लेन-देन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। थाना मलपुरा क्षेत्र में अज्ञात कार सवारों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बस को अगवा किया था।

◆ इटावा से बस बरामद, सभी यात्री सुरक्षित
बताया जा रहा है कि अगवा बस इटावा में मिली है। बस के सभी यात्री एमपी के छतरपुर में सकुशल मिले हैं। इटावा के बलरई थाने के लखेरा गांव के पास बस एक ढाबे पर मिली है। इसकी आधिकारिक सूचना एसएसपी आकाश तोमर जी ने अपनी ही एक बाईट में दे दी है। उधर आगरा के एसएसपी ने बताया कि बस यात्रियों तक आगरा पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने यात्रियों से बात की है और चिंता की कोई बात नहीं है। अब पता चल रहा है कि फाइनैंस कर्मियों ने बस को हाईजैक नहीं किया था।