Uttar Pradesh : बदायूँ के पूर्व साँसद व सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

रिषीपाल सिंह : पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के भतीजे व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई है श्री धर्मेंद्र यादव जी पिछले 4 दिन से बुखार से जूझ रहे पूर्व साँसद धर्मेंद्र यादव कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमित पाये गये है जिनकी देर रात सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है,बुखार आने पर सामान्य दवा लेने के बाद कोविड-19 टेस्ट करवाया गया, जिसकी लखनऊ में टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई ।
पूर्व साँसद के ड्राइवर की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।धर्मेंद्र यादव के साथ सम्पर्क में आये लोगो का भी आज टेस्ट करवाया जायेगा,पूर्व साँसद के परिवार के लोग अभी उनके संपर्क में नही आये थे क्योंकि पूर्व साँसद कई दिनो से बाहर थे।।इटावा जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 125 हो गयी है जिसमे 70 एक्टिव केस है और 54 लोग रिकवर्ड हो चुके है तथा 1 की मौत हो चुकी है। सांसद जी के शुभचिंतको ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है वही उनके परिवारी जनों में इस समय कोरोना को लेकर भय व्याप्त हो गया है।