Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशराजनीति

Uttar Pradesh : आजम खान और उनके परिवार के समर्थन में आगे आये चंद्रशेखर आज़ाद , रिहा करने की माँग

 

मनोज कुमार राजौरिया ।  समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान और उनके बेटे और पत्नी के साथ वो अभी जेल में बंद है। सांसद आजम खान के गिरफ्तार के बाद आज तक उन को रिहाई नहीं मिल प् रही है। सपा और कई नेताओ को कहना है।  कि  उनको सिर्फ भाजपा ने बदले की नीति के तहत फसाया हुआ है। आज़म खान  समाजवादी पार्टी के एक बड़े चेहरे और मुलायम और अखिलेश के दाहिने हाथ कहे जाते थे। आज  चंद्रशेखर आज़ाद ने आज़म खान और उनके परिवार कि रिहा करने कि माँग की।

आज भीम आर्मी चीफ और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चंद्रशेखर आज़ाद ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को  तानाशाही बताते हुए उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट करते लिखा है। कि सरकारें जब तानाशाही की हद से गुजरती हैं चंद्रशेखर आज़ाद ने आजम खान जिक्र करते हुए कहा कि तब विपक्ष को जेल में भेजना शुरू करती है। इसी क्रम में पिछले कई महीने से बीजेपी ने द्वेष की भावना से सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर वरिष्ठ नेता आज़म खान जी को सपरिवार जेल भेजा है। शर्मनाक। चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि उन्हें सपरिवार रिहा किया जाए।

सरकारें जब तानाशाही की हद से गुजरती हैं तो विपक्ष को जेल में भेजना शुरू करती है। इसी क्रम में पिछले कई महीने से भाजपा ने द्वेष की भावना से सरकारी तंत्रों का दुरपयोग किया है।

आप को बता दे कि आजम खान पर कई केस को लेकर आज वो और उनके साथ उनके बेटा अब्दुल्ला, और  पत्नी तंजीन फातिमा भी जेल में बंद है। आप को बता दे कि  आजम खान पर  लूट और घरों पर बुलडोजर चलवाने,  भैंस-बकरी चोरी जैसे आरोपों में दर्ज है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स