राजापाकर के केसीआई विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
राजापाकर के केसीआई विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों ने देशभक्ति के जोश के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

राजापाकर/वैशाली। राजापाकर स्थित केसीआई विद्यालय के प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के व्यवस्थापक राम नरेश सिंह द्वारा ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।
इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें भाषण, नृत्य और देशभक्ति गीत शामिल रहे। छात्रों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
समारोह के समापन पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह, सचिव चंदा कुमारी, उप-प्राचार्य अमरेश राय, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।