Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब

UP NEWS: डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा को हफ्ते भर टालने पर विचार करे पीएनपी – हाईकोर्ट

संवाददाता दिलीप कुमार

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने डीएलएड तृतीय सेमेस्टर के बैकपेपर वाले स्टूडेंट्स की याचिका पर बेसिक शिक्षा विभाग व अन्य पक्षकारों को दिया निर्देश कि 9 से 11नवंबर तक होने वाली डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हफ्ते भर टालने पर विचार करें, जिससे यचियों की तरह के अन्य स्टूडेंट्स अपने बैक पेपर की परीक्षा पास करने की दशा में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नियमित स्टूडेंट्स के साथ दे सकें।

UP NEWS: PNP should consider postponing the DLEd IV semester exam for a week

न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा ने सोमवार को यह आदेश लवकुश कुमार समेत 28 स्टूडेंट्स की याचिका पर दिया। यचियों के अधिवक्ता अमित सिंह भदौरिया का कहना था कि डीएलएड वर्ष 2018 बैच के तृतीय सेमेस्टर वाले यचियों को 30अक्तूबर से 7 नवंबर तक होने वाली बैक पेपर परीक्षा पास करनी है। जबकि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 9 से 11नवंबर तक होनी है। जिसमें बिना बैक पेपर वाले स्टूडेंट्स को शामिल किया जा रहा है।
ऐसे में यचियों की तरह बैक पेपर वाले स्टूडेंट्स को नियमित स्टूडेंट्स के साथ चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा और उनके हित प्रभावित होंगें। अधिवक्ता के मुताबिक़ प्रदेश भर के 79,375 स्टूडेंट्स को चतुर्थ सेमेस्टर की होने वाली परीक्षा में शामिल किया गया है जबकि 62,542 बैक पेपर वाले स्टूडेंट्स हैं।

अदालत ने सुनवाई के बाद बेसिक शिक्षा विभाग व अन्य पक्षकारों- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व परीक्षा नियामक प्राधिकारी को निर्देश दिया कि डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हफ्ते भर टालने पर विचार करें, जिससे यचियों की तरह के अन्य स्टूडेंट्स अपने बैक पेपर की परीक्षा पास करने की दशा में चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नियमित स्टूडेंट्स के साथ दे सकें। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को नियत कर इस बीच पक्षकारों को जवाबी हलफ़नामा दाखिल करने को तीन हफ्ते का समय दिया है। इसके बाद एक सप्ताह में यचियों की तरफ से प्रति उत्तर दाख़िल किया जा सकेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स