UP Lockdown: दो दिन और बढ़ा लॉकडाउन, अब इस दिन खुलेगा

जनवाद संवाददाता
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन दो दिन और बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश में अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा. जो गुरुवार सुबह 7 बजे खुलेगा. बता दें कि सरकार ने पहले पूरे राज्य में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार लॉकडाउन का ऐलान किया था लेकिन हर रोज़ बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे दो दिन की बजाए तीन कर दिया था और अब नए आदेश के मुताबिक 2 दिन और बढ़ा दिया गया है. यानी अब राज्य में शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. सरकार की जानिब शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 30,317 नए कोरोना के मामले आए थे. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो इन दो दिनों में पूरे राज्य में 635 मरीजों की मौत हुई थी. हालांकि राज्य की योगी सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कई तरह के सख्त कदम उठा रही है. लेकिन फिर भी हालात नहीं संभल रहे. सरकार ने प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की स्पीड को भी तेज कर दिया गया है. राज्य में अब तक 4,10,64,661 से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.