Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉब

यूपी सरकार ने जारी किया यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लिए एडवाइजरी का नया शैक्षणिक कैलेंडर

 

मनोज कुमार राजौरिया : लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। शासन ने इस बार सभी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष और अन्य वर्षों की कक्षाओं का अलग-अलग कैलेंडर बनाया है।

मतलब प्रथम वर्ष की पढ़ाई 17 अगस्त से शुरू होंगी जबकि द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम वर्ष की पढ़ाई छह जुलाई से शुरू होगी। इसी तरह, प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल 2021 से और अन्य वर्षों की वार्षिक परीक्षाएं पांच मार्च से 30 अप्रैल के बीच होंगी।
शैक्षणिक सत्र को नियमित रखने के लिए प्रमुख सचिव ने सभी विवि के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही पढ़ाई व परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव ने मूल्यांकन व स्थगित परीक्षा को दोबारा कराने के लिए जिला प्रशासन से सहमति बनाकर तैयारी करने का निर्देश दिया है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सत्र 2020-21 की तैयारी की जाएगी।
6 जुलाई 2020 – द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ वर्ष की कक्षाओं का संचालन
14 अगस्त 2020 – स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि
17 अगस्त 2020 – प्रथम वर्ष की कक्षाओं का संचालन
27 जनवरी से 20 फरवरी 2021 – प्रायोगिक परीक्षा
पांच मार्च से 30 अप्रैल 2021 – वार्षिक परीक्षाएं (प्रथम वर्ष को छोड़कर)
एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 – प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं
परीक्षा परिणामों की घोषणा – 15 जून से
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा – दिसंबर 2020 के द्वितीय या तृतीय सप्ताह
द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा – 9 मई से 28 मई 2021

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स