Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब

UP Board : मूल्यांकन के बाद जारी होगा परीक्षा परिणाम

मनोज कुमार राजौरिया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व अन्य के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन होगा और परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ गलत सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही हैं। इसमें समस्त छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण कर देने वाली फर्जी सूचनाएं हैं।
परिषद ने कहा है कि इस प्रकार की अनाधिकृत फर्जी एवं भ्रामक सूचनाओं को वायरल करना दंडनीय अपराध है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं से संबंधित जो भी सूचनाएं दी जाती हैं, वे परिषद की अधिकृत वेबसाइट www.upmsp.edu.in के माध्यम से दी जाती हैं, और यही सूचनाएं मान्य एवं अधिकृत होती हैं।

◆ यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के सभी छात्रों को पास करने वाला सर्कुलर फर्जी, UPMSP ने जारी किया ये नोटिस
वहीं इस बारे में इटावा डीआईओएस राजू राणा ने कहा है कि यह सूचनाएं गलत हैं। इन सूचनाओं में पर कोई भी ध्यान नही दें। इसके अलावा डीआईओएस ने बताया कि लगातार मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण होता रहता है। उत्तरपुस्तिकाओं का रखरखाव देखा जाता है। इसलिए मूल्यांकन होगा और परिणाम भी जारी होगा।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स