संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
राजापाकर थाना क्षेत्र के पनसल्ला चौक पर बीती रात एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से अभिराज स्वीट्स नामक मिठाई दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे हुआ, जब एक अनियंत्रित वाहन सीधे दुकान में जा घुसा।

दुकान संचालक रज्जू साह ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान में सो रहे कारीगर विजय कुमार और धर्मेंद्र राय की नींद खुल गई। दोनों ने वाहन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक तेज गति से वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना तुरंत चौकीदार के माध्यम से स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलते ही राजापाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दुकानदार के अनुसार हादसे में दुकान के तीन महंगे काउंटर समेत अंदर रखा सारा सामान टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।