Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को रौंदा मौके पर ही दर्दनाक मौत

संवाददाता पंकज कुमार : अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज अन्तर्गत अनियंत्रित ट्रक ने घर के सामने लघुशंका के लिए निकले मासूम को रौंदकर फरार हो गया। सूचना के बाद काफी विलंब से पहुंची डायल 112 की पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के मंसूरगंज गांव का है।

अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को रौंदा मौके पर ही दर्दनाक मौत

जहां गांव निवासी मनोज मांझी का 5 वर्षीय पुत्र गोलू शुक्रवार की भोर में लगभग 4:00 बजे लघुशंका के लिए घर के सामने बैठा ही था कि नरियांव-बिड़हर मुख्य मार्ग से हंसवर जा रही अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को रौंद दिया,जिसके उपरांत उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस काफी विलंब से पहुंची,जिसपर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। वहीं उप निरीक्षक अनूप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स