Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: मंदिर से मूर्ति चोरी कर बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ शहर में 04 नवंबर को समय करीब 06:15 बजे सूरजकुंड पार्क स्थित बृहस्पति देव मंदिर से चांदी की चरण पादुका चोरी हो गई थी। जिसके संबंध में मुकदमा अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित की गयी। मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 07 नवंबर को पशु अस्पताल के पास से समय 10:40 बजे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अभियुक्तगण कपिल पुत्र मोहनलाल निवासी प्रहलाद नगर मेरठ, विशाल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी प्रहलाद नगर थाना लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया गया।

 

मेरठ न्यूज: मंदिर से मूर्ति चोरी कर बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तारगिरफ्तार अभियुक्त कपिल द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा चरण पादुका चोरी करके विशाल कुमार के साथ जाकर सोनू पुत्र बिहारीलाल को 5000/- रूपये में देकर गलवा दी गई थी। चोरी की संपत्ति बेचकर प्राप्त धनराशि मे से अभियुक्त कपिल के कब्जे से 2500/- रूपये तथा विशाल के कब्जे से 1500/- रूपये बरामद किए गए हैं। अभियुक्त कपिल कुमार चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। चोरी की चरण पादुका गलाने वाला और खरीदने वाला सर्राफ सोनू पुत्र बिहारीलाल निवासी शीशमहल लाला का बाजार नील गली थाना दिल्ली गेट फरार है।

 

मेरठ न्यूज: मंदिर से मूर्ति चोरी कर बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तारअभियोग में धारा 411/413 की बढोत्तरी करते हुए कपिल एवं विशाल को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता कपिल पुत्र मोहनलाल निवासी प्रहलाद नगर मेरठ, विशाल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी प्रहलाद नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। बरामदगी का विवरण अभियुक्त कपिल के कब्जे से 2500/- रूपये, अभियुक्त विशाल के कब्जे से 1500/- रूपये।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स