Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में आज 17 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया जिसमें अभियुक्त ताहिर हुसैन पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ऊँचा पीर वाली गली किदवई नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 1357/21 धारा 135 EC ACT थाना लिसाडी गेट मेरठ, नदीम पुत्र अब्दुल हक निवासी 690 आजाद कालोनी गली नंबर 03 इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट मेरठ मोबाइल नंबर 9690039696 सम्बन्धित अभियोग संख्या 170/2018 व 447/2016 धारा 420/468/ 471/120B IPC थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक रामजीत सिंह, रोबी गौतम, मोहित कुमार।