जनपद प्रतापगढ़ में ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मौत ट्रक चालक फरार

जनपद प्रतापगढ़ में ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मौत ट्रक चालक फरार
गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । थाना मान्धाता 16 जुलाई जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर स्थित देल्हूपुर बाजार में देल्हूपुर पुलिस चौकी के सामने मान्धाता थाना क्षेत्र के ग्राम सरायराजा निवासी राम चरन मौर्या 60 वर्षीय वृद्ध की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना में मृत वृद्ध आज सुबह लगभग 6:00 बजे कटहल को बेचने के लिये मंडी ले कर जा रहा था कि मांधाता थाना क्षेत्र के देल्हूपुर बाजार में सड़क पार कर रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे राम चरन मौर्य लहूलुहान एवं अचेत हो कर गिर गये जिस पर तुरंत बिना देर किये देल्हूपुर चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार अपने हमराहियों के साथ ट्रक का पीछा किये और ट्रक up 44 n 7778 को दबोच लिये।
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध रामचरण को चिकित्सा हेतु ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी दुखद मृत्यु हो गई। जिस पर देल्हूपुर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वृद्ध की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।