Breaking News

Vaishali News : शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजली महुँआ ईकाई 33 किसानों के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार: हाजीपुर वैशाली महुँआ बाजार के फुदेनी चौक स्थित आँल इंन्डिया खेत मजदूर संगठन की महुँआ ईकाई द्बारा किसान विरोधी कृषि बिल जैसे काले कानून को वापस लिये जाने की मांग को लेकर आँदोलन रत33किसानो के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इसके पूर्व एआईकेएम्एस के केन्द्रीय कमिटी सदस्य डाँ ललित कुमार घोष के नेतृत्व मे दो मिनट का मौन रखकर आँदोलन33शहीद किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

Tribute paid to the martyred farmers: A tribute to the death of 33 farmers

इस मौके पर डाँ घोष ने कहा की अन्नदाता किसानों पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिह द्बारा दिया गया अशोभनीय है।जिसकी हम तीव्र निंदा करते है।कृषि बिल जैसे काले कानून के विरोध मे आगामी29 दिसम्बर को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले राजभवन पर प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा।श्रद्धांजलि सभा को विश्वनाथ साहु,समुद्र राय,दिनेश राय,रामबाबू राय,अनिल कुमार,चंद्रभूषण कुमार,रामनाथ राय,शशि कुमार आदि ने संबोधित किया।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स