मनोज कुमार राजौरिया इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना इकदिल पर टॉप- 10 अपराधी को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार।

आज दिनांक 02.08.2020 को थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चैकिंग हेतु गश्त की जा रही थी तभी ग्वालियर बाईपास रोड से गोपाल ढाबा के पास यमुना पुल से पहले एक व्यक्ति सामने से पैदल आता हुआ दिखाई दिया जोकि पुलिस टीम को आता हुआ देखकर मुडकर हाइवे कट से मुडकर तेजी के साथ चलने लगा, जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस बरामद किये गये तथा गहनता से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह थाना इकदिल से टॉप- 10 अभियुक्त भी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सुरजीत यादव उर्फ उस्ताद पुत्र नाथूराम नि0 मानिकपुर विशू थाना इकदिल इटावा ।