अंबेडकर नगर: किछौछा में चौंकाने वाला वाकया – मृत घोषित युवक की धड़कनें फिर से चलीं, एंबुलेंस हादसे के बाद ज़िंदा निकला
एंबुलेंस हादसे के बाद मृत घोषित युवक की सांसें लौटीं, अकबरपुर पीजीआई में भर्ती

अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश – जिले के किछौछा गांव में शनिवार को एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया। स्थानीय निवासी मरहूम डॉ. इश्तियाक साहब के बेटे दानिश का इलाज के दौरान शुक्रवार रात लखनऊ के एक अस्पताल में इंतकाल हो गया था।
परिजनों ने शव को एंबुलेंस से किछौछा घर लाने की तैयारी की और सुबह रवाना हो गए। रास्ते में अचानक एंबुलेंस किसी गड्ढे या पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के कुछ देर बाद ही परिजनों ने देखा कि दानिश में हलचल हो रही है।
लोग घबराकर उसे तुरंत अकबरपुर पीजीआई अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उसकी पल्स और सांस की हल्की गतिविधि वापस शुरू हो गई है।
इस चमत्कारिक घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग इसे “अल्लाह का करिश्मा” बताते हुए बड़ी तादाद में अस्पताल पहुंचने लगे। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम दानिश के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए ।