रंगरेज फउन्डेशन ऑफ इंडिया की रंगरेज समाज की मोहल्ला औरंगाबाद शहर मे जनाब हाजी नूर हसन रंगरेज साहब के दौलत खाने पर मुनअकिद हुई जिसमें रंगरेज बिरादरी की फलाह और बेदारि के लिए बुजुर्गों की विरासत और नौजवान रंगरेज। मोजुं पर बात हुई। हाजी मुनीर रगरेज शिक्षा और समाज के एक जुट होने पर बल दिया_ उन्होंने कहा। रंगरेज समाज का उत्थान शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा करने में है। हमें और हमारे युवा साथियों को शिक्षा ग्रहण करते समय भी सेवा भाव मन में रखना चाहिए हमें यह दृढ़ निश्चय करना चाहिए कि प्रतिदिन कम से कम एक व्यक्ति की सेवा जरूर की जाए।इशरत अली रंगरेज ने रंगरेज फाउंडेशन ऑफ इंडिया का विस्तार किया और लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई। आली जनाब नईम रंगरेज दादरी यू पी प्रभारी ने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करके एक अच्छा रंगरेज समाज बनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आपने कहा हमें दहेज के बदले में एक शिक्षित वधू का चुनाव करना चाहिए। शुएब रंगरेज दिल्ली प्रदेश महासचिव,हाजी इल्यास साहब गाजियाबाद और हाजी नौशाद साहब उपाध्यक्ष यू पी हाजी असलम साहब कासगंज,कफील अहमद साहब आगरा मंडल अध्यक्ष अरशद अली रंगरेज मेरठ, दानिश एडवोकेट जिला अध्यक्ष बुलंद शहर इरशाद रंगरेज दादरी आदि मेहमान मौजूद रहे।
मीटिंग में मौजूद पहलवान नसीर रंगरेज फतेह हसन ज़ाकिर रंगरेज आबिद रंगरेज जावेद रंगरेज और बिरादरी के दीगर बुज़ुर्ग और नौजवान बड़ी तादाद में मौजूद रहे।