ट्रक ने बाईक सवार को कुचला एक की मौत एक अन्य व्यक्ति घायल।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर बाजार पीएनबी बैक के निकट हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगौ को कुचल दिया।जिसके कारण घटनास्थल पर एक कि मौत हो गयी।जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।रामराज्य सिह पिता शिव कुमार सिह को चिताजनक स्थिति मे इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।मृतक सतेन्द्र सिह पिता बृजकिशोर सिह बाईक से दबा लाने महुआ जा रहा था कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौद दिया।जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि एक अन्य व्यक्ति हो गये।घटना को लेकर आसपास के लोग आक्रोशित हो कर महनार हाजीपुर सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की माऔग करने लगे।सूचना पाकर बिदुपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया फिर शव को को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर.सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक के दो बच्चे है एक महीने पहले इनके पिता की भी मृत्यु गंभीर बीमारी से हो गई है।