Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : कल से जिले में सुबह 11 बजे से दोपहर 2बजे तक ही खुलेंगे बजार

दिलीप कुमार । इटावा जिले में एक साथ कोरोना के डेढ़ दर्जन मरीज मिलने के बाद भी जिले के बाजारों में भीड़ कम नही हुई।
कोरोना मरीजो की संख्या में एकाएक आई बढ़ोत्तरी को देखते हुए कल से प्रशासन ने सख्ती करते हुए जिले की आवश्यक दुकानों को ही जिले में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खोलने के आदेश दे दिए, आवश्यक दुकानों के अलावा यदि कोई अन्य दुकान खुली पाई जाती है तो उसे सील कर उस पर जुर्माना लगा दिया जाएगा। सभी आवश्यक दुकानों के दुकानदार पूर्ण सोशल डिस्टनसिंग और सेनिटाइजर की व्यस्था जरूर करे।
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आशीष दीक्षित ने बताया कि सड़कों पर कम से कम हो व्यक्ति रहे तथा बाजार आने वाले व्यक्ति मुँह पर मास्क ओर सोशल डिस्टनसिंग का पालन जरूर करे, अन्यथा की स्थिति में बिना मास्क और सोशल डिस्टनसिंग के पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।