जो पिछड़ों की बात करेगा वही देश पर राज करेगा के नारे के साथ तीसरे दिन निकली गई साइकिल यात्रा

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर जिले मे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के आवाहन पर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में तथा सुधाकर और सत्येंद्र राणा बादशाह के नेतृत्व में जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे के साथ दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों आदिवासियों व वंचितों को संगठित करने के लिए साइकिल यात्रा की शुरुआत की गई।
आपको बता दे कि कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आजाद समाज पार्टी मीडिया प्रभारी अकबरपुर, अम्बेडकरनगर ऋषि कुमार ने बताया कि आज की जाति तोड़ों समाज जोड़ो बहुजन साईकिल यात्रा का शुभारम्भ कन्नुपुर से हुआ। बहुजन साइकिल यात्रा लखनिया, नारायणपुर, बड़ेपुर आदि कई गांवों से होते हुए पट्टी पहुँची।
जहाँ पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व मा0 कांशीराम साहब के विचारों पर प्रकाश डाला गया। तथा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके चरणों में नमन करते हुए साईकिल यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर बहुजन साईकिल यात्रा में भीम आर्मी मण्डल महामंत्री कैप्टन सूरज, धर्मेन्द्र पासवान उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी विधान सभा टाण्डा, रामजी राव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश अम्बेडकर आ0स0पा0, सुधाकर, महेश रावण, विवेक रावण सहित बडी़ मे कार्यकर्ता साइकिल यात्रा में शामिल रहे।