Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश

Agra News : जरार निवासी महिला का दुधमुँहा बच्चा रात में चारपाई से हुआ गायब

संवाददाता सुशील चंद्र ।  जरार के मोहल्ला टंकी में उस समय हड़कंप मच गया जब रात्रि में महिला को उसका 6 माह का बच्चा चारपाई से नदारद दिखा।महिला ने रात्रि में ही घर के अन्य सदस्यों को जगाकर बच्चा गायब होने की बात बताई।

जरार निवासी महिला का दुधमुँहा बच्चा रात में चारपाई से हुआ गायब

बच्चे के परिजनों ने रात्रि में ही पूरे मोहल्ले में घूमकर बच्चे को ढूँढा लेकिन बच्चे का कोई सुराग नही लगा तब परिजनों ने डायल 112 पर बच्चे के गायब होने की सूचना दी और महिला के पति और ससुर ने जरार चौकी पर जाकर सूचना दी।

Bah Agra UP Police

थाना पुलिस को सुबह 5 बजे घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्रामपंचायत एमनपुरा के गावँ पुरा जसोल में एक महिला कमला देवी पत्नी चिरंजी लाल को सुबह शौच को जाते समय रेल की पटरी के समीप एक दुधमुंहे बच्चे के मिलने की खबर मिली।

Jarar Bah Agra

आस पास के क्षेत्रों में भी बच्चा मिलने की सूचना आग की तरह फैल गयी।गावँ में बच्चे को देखने वालों का तांता लग गया। मौके पर पीआरवी 65 भी पहुँच गयी जिसने बच्चा मिलने की सूचना जरार चौकी पर दी और थोड़ी देर में ही महिला संतोषी अपने पति जीतू और अन्य परिजनों के साथ गावँ पुरा जसोल पहुँच गयी।परिजनों ने बच्चे को देखकर अपना बच्चा बताया।पुलिस ने जाँच पड़ताल कर बच्चे को महिला को सुपुर्द करा दिया। बता दें कि जरार के मोहल्ला टंकी निवासी महिला संतोषी अपने पति जीतू और अन्य सदस्यों के साथ घर में सो रही थी महिला के साथ उसका 6 माह का बच्चा भी सो रहा था । रात में जब महिला की आँख खुली तो उसका बच्चा चारपाई से नदारद था लेकिन सवाल इस बात का है कि दुधमुंहा बच्चा रात में चारपाई से गायब कैसे हुआ और पुरा जसोल गावँ कैसे पहुँच गया।पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स