Breaking Newsअपराधआगराई-पेपरउतरप्रदेश

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के एक मॉल में कारोबारी पर चली गोली – क्षेत्र में फैली सनसनी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला चौराहा के पास स्थित एक मॉल में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया । जब दिन दहाड़े हमलावरों ने मॉल में घुसकर कार्यालय में बैठे बिल्डर पर जान से मारने की नियत से दनादन गोलियां बरसा दी । गोली लगने से खून से लथपथ बिल्डर जमीन पर गिर गए। जब तक लोग कुछ समझते उससे पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए ।

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के एक मॉल में कारोबारी पर चली गोली - क्षेत्र में फैली सनसनी

लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।घायल बिल्डर को अस्पताल में भर्ती कराया बिल्डर की हालत गंभीर बताई गई है। घटना के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है।

पुलिस ने एक आरोपी को हथियार सहित हिरासत में ले लिया है । जानकारी के अनुसार थाना जगदीश पुरा क्षेत्र के बोदला चौराहा के पास बिल्डर राजीव गुप्ता का कार्यालय है ।

मॉल में लोगों ने बताया कि दोपहर में कुछ लोग उनसे मिलने आए थे ।उक्त लोगों का बिल्डर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है ।

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के एक मॉल में कारोबारी पर चली गोली - क्षेत्र में फैली सनसनी

शाम को करीब 4:00 बजे बिल्डर को गोलियां मार दी और गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब कार्यालय में पहुंचे तो राजीव गुप्ता खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जानकारी मिलने पर घायल बिल्डर के परिजन व पुलिस के आला अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंचे ।

पुलिस ने घायल के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली । बताया जा रहा है कि बिल्डर राजीव गुप्ता को पहले ही धमकी मिल चुकी थी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया हैै। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स