मेरठ न्यूज: थाना मवाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा हत्या का सफल अनावरण, अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना मवाना के ग्राम कुडी कमालपुर में नरेश कुमार के खेत में उसके पुत्र राहुल प्रकाश पुत्र नरेश कुमार वर्मा निवासी ग्राम कुडी कमालपुर थाना मवाना जनपद मेरठ का शव मिला था। मृतक राहुल के पिता नरेश वर्मा की तहरीर के आधार पर थाना मवाना पर 27 अक्टूबर को मुकदमा अपराध संख्या 487/2021 धारा 302 लव गुप्ता निवासी मवाना के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। आज 29 अक्टूबर को मवाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लव गुप्ता पुत्र प्रवीण गुप्ता निवासी मकान नंबर1939 मोहल्ला काबली गेट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ को मण्डी गेट कस्बा मवाना के पास से गिरफ्तार किया गया। तथा लव गुप्ता के पास से मृतक राहुल का एक सफेद अंगोछा, काले रंग का लाल पटटीदार पर्स जिसमें 500-500 के नौ नोट (4500/- रुपये ) व 01 आई.सी.आई.सी.आई बैंक का डेबिट कार्ड(ATM) 01 आयकर विभाग का पैन कार्ड व 01 भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता फोटो पहचान पत्र स्कूटी की डिग्गी से बरामद हुआ। लव गुप्ता से इस सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। तो पूछताछ में लव गुप्ता नें बताया कि मैने पैसो के लालच में आकर राहुल के भाई अनुज वर्मा के कहने से अपने दोस्त अविनाश उर्फ मुल्तान पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम झुनझुनी थाना बहसूमा जनपद मेरठ व बबीता पत्नी सत्तु निवासी बी-ब्लाक कस्बा व थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ से 25 अक्टूबर की शाम को बबीता को पैसो का लालच देकर खाना बनवाकर और राहुल के खाने में नशे की गोलिया डलवाकर नशे में होने पर अंगोछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी थी और मै व मेरा दोस्त मुल्तान , राहुल के शव को मेरी स्कूटी में बीच मे रखकर नहर विभाग की कोठी के पीछे राहुल के खेत के पास सडक किनारे डालकर चले गये थे। अभियुक्त के बताये अनुसार प्रकाश मे आये अभियुक्त अनुज वर्मा पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम कुडी कमालपुर थाना मवाना जनपद मेरठ व बबीता पत्नी सत्तु निवासी बी-ब्लाक कस्बा व थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया गया। अनुज वर्मा से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि ग्राम सैदपुर थाना हस्तिनापुर में हमारे ननिहाल की 26 बीघा जमीन करीब 85,00,000/- रुपये की बिकी थी। जिसका पैसा मैने अपने तथा अपनी मम्मी के शामिल खाते मे जमा कर दिया था उसी पैसे मे से 4 बीघा राहुल के नाम तथा 6 बीघा जमीन अपने नाम से खरीद ली थी। जिसकी वजह से हम दोनो भाईयो मे विवाद था राहुल की अभी शादी भी नही हुई थी। इसलिये मैने राहुल को रास्ते से हटाने के लिये मार्च के महीने में लव गुप्ता से बात की तो उसने मुझसे मर्डर करने के 4 लाख रुपये मांगे जिसमें से मैने 2,50,000/- रुपये लव गुप्ता को दे दिये तथा बाकी 1,50,000/- रुपये काम हो जाने के बाद देने को कहा तब से इन लोगो को राहुल को मारने का मौका नही मिला। फिर 25 अक्टूबर को इन लोगो द्वारा राहुल की हत्या कर दी गयी। मुकदमा में धारा 201/120बी की बढौत्तरी की गयी। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम लव गुप्ता पुत्र प्रवीण गुप्ता निवासी मकान नंबर 1939 मोहल्ला काबली गेट कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष। अनुज वर्मा पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम कुडी कमालपुर थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष। श्रीमती बबीता पत्नी सन्तु निवासी बी-ब्लाक कस्बा व थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उम्र करीब 45 वर्ष। वांछित अभियुक्त का नाम अविनाश उर्फ मुल्तान पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम झुनझुनी थाना बहसूमा जनपद मेरठ। बरामदगी का विवरण
500-500 के नौ नोट (4500/- रुपये ), 01 आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट कार्ड(ATM), 01 आयकर विभाग का पैन कार्ड, 01 भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता फोटो पहचान पत्र, एक अदद स्कूटी नंबर UP15 CP 6517