Breaking Newsबिहार

संघ के कर्मियो की सोनपुर डाक बंगला मैदान प्रागण में बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : सोनपुर के डाक बंगला मैदान के प्रागण मे एक्टू की ओर से बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन, बिहार राज्य रसोईया संघ,मनरेगा मजदूर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ शनिवार को बैठक की।इस बैठक की अध्यक्षता विजय रजक और संचालक एकँटू के जिला संयोजक पुरूषोत्तम प्रसाद सिह ने किया।सभी उपस्थित लोगो को एक्टू के राज्य सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिह ने केन्द्र सरि द्बारा लेबर एक्ट को समाप्त कर चार कोड बनाने पर विस्तार से उपस्थित लोगो को जानकारी देते हूए कहा कि केन्द्र सरि द्बारा बनाए ग्ए चार कोड वेतन कोड ,औद्दोगिक संबंध कोड,सामाजिक सुरक्षा कोड,और सुरक्षा स्वास्थ्य कल्याण और सेवा सर्त कोड पर चर्चा करते हुए कहाकि अलोकतांत्रिक तरीके से संसद में इस अधिनियम को पारित कराया गया जो पूंजीपतियों को और अधिक आसानी से मेहनत कश जनता की कमाई हड़पने की पूरी छूट दे रहा है।

संघ के कर्मियो की सोनपुर डाक बंगला मैदान प्रागण में बैठक

श्रमिक वर्ग को गुलाम की तरह रखने के लिऐ बाध्य होने की दिशा मे ले जा रहा है। इससे बचने के लिए वर्गो को एकता और संघर्ष के बल पर देशव्यापी आंदोलन तेज करना होगा तभी उन्हें हक मिल सकता है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स