Breaking Newsबिहार
Vaishali News : आमसभा के माध्यम से आँगनबाड़ी सेविका पद हेतु शबनम खातून का चयन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली पातेपुर प्रखंड के तीसीऔता धर्मपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 वाड़ी , केन्द्र संख्या 115 सेविका पद के चयन को लेकर काली मंदिर परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया।
तीसी औता पंचायत वार्ड सदस्य मो गुलाम गौस की अध्यक्षता एवं स्थानीय मुखियां मनोज कुमार चौधरी, सरपंच राज मोहन राय,उप मुखियां अरूण कुमार राय,पंचायत समिति सदस्य पवन सिह,युवा जेडीयू अध्यक्ष श्रवण रपटेल,पूर्व सदस्य मो शहाबुद्दीन मुन्ना, राजद नेता बसकीत राय,मो मुन्ना, अमरनाथ राय,शबनम खातुन का 68प्रतिशत होने के कारण सेविका पद के लिए सर्व सम्मति से सेविका पद के लिये शबनम खातुन का चयन किया गया।इस अवसर पर पर्यवेक्षिका मधु कुमारी भी उपस्थित थी।