Breaking Newsप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री आवास में हो रहा घोटाला

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । विकास खण्ड मानधाता ग्राम पंचायत चंघईपुर सूची में नाम डालने के लिए अथवा नाम होने के बावजूद ग्राम प्रधान लूट रहे हैं रूपया कहां गया परियोजना निदेशक प्रतापगढ़ आर सी शर्मा का नियम कानून उनके ही बिकास खंड मान्धाता में खुल गई पोल अभी हाल में 2 दिन पूर्व परियोजना निदेशक प्रतापगढ़ आरसी शर्मा के द्वारा ऑडियो वायरल करके प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को किया था ।सचेत कोई दलाल कोई प्रधान कोई अधिकारी कर्मचारी के नाम पर पैसा मांगे तो लीजिए पुलिस का सहयोग कराइए ऐसे लोगों पर तत्काल मुकदमा ताजा मामला मांधाता ब्लॉक के ग्राम सभा चंघईपुर विकासखंड मांधाता का है।

जनपद प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री आवास में हो रहा घोटाला*

प्रधान फरीदउद्दीन द्वारा पूर्व में ₹10,10 हजार रुपए लिए गए हैं

ग्राम सभा की गरीब मजदूर महिलाओं व पुरुषों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची में नाम डलवाने व आवास की सूची में पात्र नाम अंकित होने के बाद पुनः 10, 10 हजार रुपए आवास की पहली किस्त आते ही कर रहे हैं धन उगाही वीडियो, सेक्रेटरी,जेई के नाम पर उपरोक्त प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर मोटी रकम वसूली जा रही है l
और यह भी प्रधान द्वारा कहा जा रहा है कि अगर नहीं दोगे तो दूसरी किस्त का पैसा नहीं आएगा
दूसरी किस्त का चकमा देकर प्रधान ने खूब लूटा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रधान द्वारा पानी फेरा जा रहा है lइसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा चुकी है इतना ही नहीं इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पत्रकार तक लोगों ने बताई अपनी पीड़ा
अनसुनी कर दिया मजलूम आवाज ईमानदार पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा की चौखट पर पहुंचेगा मामला तंत्र आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है जिले में गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है
भाजपा के नेता ऊपर ऊपर सरकार का गुणगान कर रहे हैं ।सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची हुई है l

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स