Bihar News | बेतिया / पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरपंच ने खुद ही लूट की फर्जी साजिश रच डाली। पुलिस ने इस मामले में सरपंच, उसके बेटे सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और लूट की बताई गई राशि भी बरामद कर ली गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि 20 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10 बजे मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र निवासी फुलेना साह जगदीशपुर थाना पहुंचे और आवेदन देकर बताया कि वह तथा उनके गांव के सरपंच शंभु गिरी मोटरसाइकिल से जगा पाकड़ से बेतिया आ रहे थे। इसी दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र में उनसे 3 लाख रुपये और मोबाइल की लूट कर ली गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक बेतिया को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जांच के दौरान मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध दिनेश गिरी को उसके घर जगापाकड़, थाना हरसिद्धि से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दिनेश गिरी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि यह पूरी घटना फर्जी लूट की साजिश थी।
अभियुक्त ने बताया कि गांव के ही सरपंच शंभु गिरी और उनके बेटे प्रियरंजन गिरी ने मिलकर योजना बनाई थी। योजना के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास दिनेश गिरी को पीछे से आकर मोटरसाइकिल की चाबी छीननी थी और डिक्की में रखे रुपये व मोबाइल लेकर भाग जाना था, ताकि बाद में इसे लूट की घटना बताकर पुलिस में केस दर्ज कराया जा सके।
दिनेश गिरी की निशानदेही पर पुलिस ने शंभु गिरी और उनके बेटे प्रियरंजन गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 2 लाख 95 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
दिनेश गिरी, सा० जगापाकड़, थाना हरसिद्धि, मोतिहारी
प्रियरंजन गिरी, सा० जगापाकड़, थाना हरसिद्धि, मोतिहारी
शंभु गिरी (सरपंच), सा० जगापाकड़, थाना हरसिद्धि, मोतिहारी
बरामदगी
1. ₹2,95,000 नकद
2. 01 मोबाइल फोन