
गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । मानधाता विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आर0के0 वर्मा का दौरा, इस दौरान पहुंचे निर्माणाधीन पावर हाउस सराय नहर राय के सराय भीमसेन में निर्माणाधीन 132 के0वी0 विद्युत परियोजना से संबंधित निरीक्षण में व्यापक मिली खामियां, विश्वनाथगंज विधायक ने तंत्र में होते आकंठ भ्रष्टाचार को किया स्वीकार, भाजपा अपना दल गठबंधन से विधायक हैं डॉक्टर आर0के वर्मा, निर्माणाधीन पावर हाउस सराय भीमसेन जब पहुंचे विधायक तो उन्होंने देखा कि पीली ईंट, सीमेंट, बालू, से घोर लापरवाही, विधायक का पारा सातवें आसमान पर, इंजीनियर और ठेकेदार को लगाई फटकार और रुकवाया निर्माण, फिर जिला अधिकारी प्रतापगढ़ नितिन बंसल को दूरभाष के माध्यम से मामले को कराया अवगत, सरकारी धन पर ठेकेदारों का डांका, उन्होंने कहा कि निर्माण में नहीं होगा कोई समझौता, इसके लिए निरंतर कर रहे हैं प्रयास।
आदर्श विधानसभा बनाना चाहते हैं विश्वनाथगंज विधायक, भ्रष्ट ठेकेदारों से त्रस्त हो चुके विधायक विश्वनाथगंज, इसके पूर्व भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जाकर के खंगाली थी हकीकत, निर्माणाधीन पावर हाउस 132 के0वी0 मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लिखेंगे पत्र भ्रष्टाचार से अवगत कराएंगे विधायक विश्वनाथगंज, इस मौके पर विधायक विश्वनाथगंज के साथ दिनेश सिंह डकैता, छंगू बी डी सी, बी एल पटेल सूरज मिश्रा, आदि लोग रहे मौजूद ।