संभल न्यूज: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार एवं सम्मान समारोह

संवाददाता -भूपेंन्द्र सिंह
श्री नारायण सेवा समिति चंदौसी के तत्वावधान में 12 व 13 दिसंबर को संपन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह ब्रज नगर कॉलोनी स्थित आदिनाथ भवन में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता श्रीमती दीपा वार्ष्णेय समिति अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय विशिष्ट अतिथि मनोज राघव आदिमां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पुरस्कार वितरण मंच पर उपस्थित अध्यक्षता कर रहे हैं दीपा वार्ष्णेय जी, संचालन डॉ टीएस पाल ने किया,मुख्य अतिथि श्री कृष्ण गोपाल मंगलम, समिति अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय जी तथा समिति संरक्षक श्री राम सेवक शर्मा जी के साथ – साथ दुर्गा टंडन, के. जी . गुप्ता, सौरभ मिश्रा, आशा विसरिया, जगभान जी, संजीव कठेरिया, त्रिमोहन सिंह, अभिषेक गुप्ता, सुदीप यादव आदि के कर कमलो द्वारा कराया गया।