संभल :भूपेंद्र सिंह संभल: आज लोक निर्माण गेस्ट हाउस संभल में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष माननीय श्रीमती सुषमा सिंह ने की समीक्षा बैठक एवं जनपद का भ्रमण किया। उन्होंने संभल के जिला अस्पताल का दौरा किया वहां पर कोविड-19 टीकाकरण के विषय पर संबंधित डॉक्टरों से जानकारी ली एवं लोगों को जागरूक किया। जिससे अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जाए। इसी उपरांत जिला अस्पताल में महिला वार्ड का निरीक्षण किया तत्पश्चात डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी महिला को उपचार के कारण असुविधा नहीं होनी चाहिए। एवं डॉक्टरों से को दिशा निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क एवं अधिक से अधिक टीकाकरण कराने को लेकर जागरूक करें एवं जिला अस्पताल में दवाई की उपलब्धता एवं आवश्यकताओं को लेकर राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल का जायजा लिया इसी उपरांत निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते समय संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल का निरीक्षण किया
जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों के बारे में जानकारी ली एवं माता पिता को खोने वाली सराय तरीन में रहने वाली आयशा तथा उसके भाइयों से मुलाकात की तथा उसके घर में शौचालय एवं बिजली पानी इत्यादि की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। ओडीओपी योजना के अंतर्गत जिले में हड्डी सिंह बने उत्पादों को देखा एवं मूनलाइट एक्सपोर्ट तथा क्राफ्ट इंडिया का भी निरीक्षण किया। इसी उपरांत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना एवं शिकायत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल शिकायत का निस्तारण कर अवगत कराएं। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने विशेषकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जो बच्चे आते हैं उन बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र डिप्टी मैनेजर, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।