Sambhal News: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के बारे में चर्चा की गई

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल विकास विकलांग सेवा समिति के कैंप कार्यालय असमोली में एक बैठक की गई जिसमें अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के बारे में चर्चा की गई नशा न करने की सलाह दी गई समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद मैं बोलते हुए कहा
नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है। आज के समय में फुटपाथ और रेल्वे प्लेटफार्म पर रहने वाले बच्चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं।लोग सोचते हैं कि वो बच्चें कैसे नशा कर सकते है जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता। परंतु नशा करने के लिए सिर्फ मादक पदार्थो की ही जरुरत नहीं होती, बल्कि व्हाइटनर, नेल पॉलिश, पेट्रोल आदि की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और झंडु बाम का सेवन करना, कुछ इस प्रकार के नशे भी किए जाते हैं, और आगे बोलते हुए समिति के कोषाध्यक्ष चौधरी जमीन अली ने बताया नशा बेहद खतरनाक होते हैं। नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि अब व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, वह नशे के लिए जुर्म भी कर सकता है। बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष मोहम्मद चौधरी, अमित कुमार, जाने आलम, मोहम्मद रफी, मोहम्मद हसीन, अतर सिंह, आदि मौजूद थे।