Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति ने घोषित किया निबंध प्रतियोगिता का परिणाम

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम आज यहा घोषित कर दिया गया। जिसमें अनिता डिग्री कॉलेज चाॅदपुर (मुरादाबाद) के बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा अनम सबा ने 100 में से 95 अंक लेकर प्रदेश में पहले स्थान पर रही।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश द्वारा “:वर्तमान जनसंख्या नियंत्रण बिल : राजनैतिक अथवा कल्याणकारी,” ” प्राकृतिक आपदाएं : जिम्मेदार कौन ? ” “ग्रामीण परिवेश में आंन लाइन शिक्षा की सार्थकता ” तथा ” कोविड – 19 : मानव अस्तित्व पर संकट ” विषयों पर प्रदेश स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व प्रदेश महाप्रबंधक रूबी ने आज यहां संयुक्त रूप से घोषित कर दिया।

 

 

घोषित स्नातक व स्नातकोत्तर वर्ग के परिणाम में अनिता डिग्री कॉलेज चांदपुर (मुरादाबाद) के बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा अनम सबा, एस एम कालेज चन्दौसी के कक्षा एम एस सी की छात्रा इरम सबा, बरेली कालेज के एम ए फाइनल की छात्रा प्रियंका अग्रवाल, के एस महाविद्यालय लखनऊ के एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा शर्मा, मेरठ कालेज की बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा अनीता सिंह, एम जी एम कालेज सम्भल के एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा मेहरीन गुलजार व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सुभाना , साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय बरेली की एम ए फाइनल की छात्रा राखी गुप्ता व आर बी डी महिला महाविद्यालय बिजनौर की बी ए फाइनल की छात्रा अनीता भारद्वाज प्रथम रही।

 

 

जबकि एस एम कालेज चन्दौसी के एम ए की छात्रा गार्गी गुप्ता, आर जी एम कालेज गाजियाबाद के एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा कुसुम गौतम, राजकीय महिला कालेज रामपुर के बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा सीमा शर्मा, आर्य महिला महाविद्यालय शाहजहांपुर के बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रंजना यादव, हिन्दू कालेज मुरादाबाद के एम ए फाइनल की छात्रा हिना खान,राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय पीलीभीत के बी ए द्वितीय की छात्रा किरन वर्मा,महा लक्ष्मी डिग्री कॉलेज मेरठ के बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा अन्जू दिवाकर समेत सभी द्वितीय स्थान पर रही।
इसके अलावा पूजा शर्मा (नोएडा), गीतांजलि गौतम ( मथुरा), गुंजन (सीतापुर), सरिता पाल (आगरा), मोहिनी वार्ष्णेय (अलीगढ़), कृष्णा भारती ( मुरादाबाद), मानसी वार्ष्णेय ( हाथरस), निदा अन्जुम (रामपुर) शिवांगी त्यागी ( सहारनपुर), अलीशा परवीन ( हापुड़), नाहिद हसन ( सम्भल), रहमत परवीन ( बुलन्दशहर) तथा अंजली श्रीवास्तव (हरदोई) समेत सभी तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा घोषित इण्टर मीडिएट वर्ग में बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सम्भल के कक्षा 12 की छात्रा आयशा रानी प्रथम , राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज हयात नगर के कक्षा दस की छात्रा सुगन्धी यादव द्वितीय स्थान पर रही तथा इसी कालेज के कक्षा दस की छात्रा कंचन रानी तृतीय स्थान पर रही।

 

 

 

संभल न्यूज़: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति ने घोषित किया निबंध प्रतियोगिता का परिणाम

प्रदेश महासचिव कुसुम व प्रदेश निबन्ध प्रतियोगिता प्रभारी डॉ शहजाद अहमद ने बताया कि प्रदेश स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में प्रदेश की 715 छात्राओं ने अपने घरों से निबन्ध लिखकर भाग लिया। लेकिन इस बार किसी भी छात्र ने निबन्ध प्रतियोगिता में भाग नही लिया। परिणाम की सूचना सभी छात्राओं को शीघ्र ही भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स