Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सिटी केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर जनाब मंसूर अली द्वारा किया गया

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल सिटी केयर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, सराय तरीन, संभल की जानिब से ग्राम चंदायान, थाना हयात नगर, संभल में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों मरीज देखे गए और फ्री दवाईयां बांटी गई।
फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सिटी केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर जनाब मंसूर अली द्वारा किया गया। डा मोहम्मद सऊद ने मरीजों को देखा और दवाइयां दी।
मेडिकल कैंप में ग्रामीणों ने काफी उत्साह दिखाया। गांव के बुज़ुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे, जो भी किसी रोग से ग्रसित थे सबने कैंप में आकर डॉक्टर साहब की दिखाया और फ्री में दवाइयां लीं। कैंप का आयोजन चंदायान गांव में जनाब अरकान की बैठक पर किया गया। कैंप में सिटी केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर जनाब मंसूर अली ने घोषणा की कि हॉस्पिटल में 28 फ़रवरी तक ओपीडी फ्री रहेगी, यानी पूरे फरवरी के महीने मरीज अस्पताल आकर फ्री में डाक्टर साहब को दिखा सकेंगे। सिर्फ दवाइयों के पैसे लगेंगे। कैंप में डॉक्टर सऊद, मंसूर अली (डायरेक्टर), शाने आलम (मैनेजर), मुसकुरान पाशा, रऊफ पाशा, शाहनवाज़, कोमल, रेशमा, शिवानी आदि मौजूद थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स