Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़:सीएम योगी के मंच पर इसलिए नहीं मिली जगह क्योंकि दलित है गीता साध्वी

संभल से भूपेंद्र सिंह

संभल(चन्दौसी) सीएम के कार्यक्रम में मंच पर जगह न मिलने पर रुष्ट हुईं गीता साध्वी प्रधान नगर के एस.एम. इण्टर काॅलेज में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया। जिसके लिए एक दिन पूर्व ही भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासन द्वारा तैयारियां करनी शुरु कर दी गईं। प्रशासन ने मंच पर केवल 14 लोगों को बैठने की अनुमति दी परंतु भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों मैं मंच पर बैठने को लेकर अनबन दिखायी दी ।

 

जिसमें साध्वी गीता प्रधान रुष्ट नजर आयीं। उन्होंने मीडिया के सामने अपनी व्यथा रो-रोकर सुनाई कि किस तरह कुछ लोग भी भाजपा में सर्वेसर्वा बनकर काम कर रहे हैं।

 

संभल न्यूज़:सीएम योगी के मंच पर इसलिए नहीं मिली जगह क्योंकि दलित है गीता साध्वी

यह पूरे दलित समाज का अपमान है। वहीं बाद में कुछ भाजपा पदाधिकारियों समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया तथा उन्हें मंच पर जगह दी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स