Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज : आगरा में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, सम्भल के तनवीर बने मिस्टर यूपी

संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल आगरा में हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सम्भल के तनवीर ने मिस्टर यूपी का ख़िताब हासिल कर सम्भल का नाम रोशन किया है।
नगर के मोहल्ला कोट गर्बी निवासी तनवीर खान उर्फ तन्नू पुत्र मेम्बर मुंशी ने सम्भल के द अल्टीमेटम फिटनेस जिम में लंबे समय तक फिटनेस की। कोच नदीम अख्तर व हाजी नाजिश के संरक्षण में खुद को बॉडी बिल्डिंग के रूप में तैयार किया। उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अनेक जनपदों व राज्यों से बड़े बड़े बॉडी बिल्र्डर्स ने प्रतिभाग किया। तमाम धुरंधरों के बीच तनवीर ने मंच पर सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस्टर यूपी का खिताब हासिल किया। सबसे बड़ी ट्राफी को हासिल कर जनपद सम्भल का नाम देश भर में रोशन किया है।

 

संभल न्यूज : आगरा में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, सम्भल के तनवीर बने मिस्टर यूपीआगरा में हुई इंटर नेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर यूपी का खिताब हासिल करने पर मंच पर मौजूद सभी बिल्र्डर्स ने बधाइयां दी। कार्यक्रम आयोजक संस्था अध्यक्ष अंशुल सिंह व जज अनिरुद्ध ने तनवीर की फिटनेस को सराहा। सम्भल पहुंचे पर तमाम बॉडी बिल्र्डर्स ने बधाइयां देते हुए तनवीर के मिस्टर यूपी बनने पर स्वागत किया।

 

संभल न्यूज : आगरा में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, सम्भल के तनवीर बने मिस्टर यूपीतनवीर ने बताया कि वह अपने माता पिता के शुक्र गुज़ार हैं जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया और प्रेणना के लिए मेरा जिम द फिटनेस। इस दौरान नदीम अख्तर, फहीम अख्तर, हाजी नाजिश, अकबर, फैज़ान, शुएब, आसिफ, कलिया, सैफ, आज़म सैफी, मुंजज़िम पीरा, फ़रज़न्द वारसी, रहबर, अदनान आदि मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स