संभल न्यूज़: सभी दिव्यांगों ने पेंशन बढ़ोत्तरी पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई दी

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता
*संभल* असमोली विकास विकलांग सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय असमोली में एकत्र होकर जश्न मनाया और कहा जो सरकार ने दिव्यांगों को एवं वृद्धजन कुष्ठ रोगियों आदि की पेंशन मैं जो बढ़ोतरी की है सराहनीय हैं सरकार ने दिव्यांगों के प्रति एक अच्छा कदम उठाया और उनकी पेंशन में बढ़ोतरी की है ₹500 बढ़ाकर ₹1000 की गए इसके लिए सरकार की गली मोहल्लों में प्रशंसा की जा रही है सभी दिव्यांगों ने मान्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई दी एवं मिष्ठान बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।
विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने बताया कि हम कई वर्षों से पेंशन को लेकर सरकार से आवाज उठा रहे थे, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने को लेकर अनुरोध कर रहे थे लेकिन आज सरकार ने उन सब की मांग को स्वीकार कर लिया है और जो दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी की गई है इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद समाजसेवी अंकुर त्यागी अतर सिंह मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद हसीन मंगल सिंह जाने आलम रियासत नफीस गुलफाम अमित कुमार टीटू ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।