Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

संभल न्यूज़ :उपनगरी सराय तरीन के सोसाइटी के हैड ऑफिस में 47 वाँ अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता

 

संभल:मास्टर इमरान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस सोसाइटी ऑफिस में मनाया गया यह बहुत अच्छी पहल हुई है कि किसी सामाजिक संगठन ने हिंदी के महत्त्व को बताने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया और कहा कि मैं अल अमीन सोसाइटी को मुबारकबाद देता हूँ कि उनके इस कदम से समाज में एक नया संदेश जयगा
सोसाइटी के प्रदेश प्रबंधक मुहम्मद शारिक जीलानी ने बताया कि आज सोसाइटी ऑफिस में दूसरे वर्ष 47 वा अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया  प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था. पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. तब से इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

संभल न्यूज़ :उपनगरी सराय तरीन के सोसाइटी के हैड ऑफिस में 47 वां अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया

विश्व हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्‍य विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना हैइस अवसर पर जेड यू इंटर कॉलेज सम्भल कि शिक्षिका रहमत जहाँ को बेंच, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया वह 9 वर्षों से हिंदी भाषा के क्षेत्र में शिक्षा दे रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता मुहम्मद शारिक जीलानी ने कि संचालन मुहम्मद इमरान ने किया।

 

संभल न्यूज़ :उपनगरी सराय तरीन के सोसाइटी के हैड ऑफिस में 47 वां अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया

इस दौरान मौजूद रहे मुहम्मद शारिक जीलानी, अरबाब, साक़ीब, फैज़ान, आयशा खान,जेनब हमजा, अनस, ज़ीशन, मोह नूर, मुहम्मद अहमद।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स