Breaking Newsउतरप्रदेशसम्भल

Sambhal News: थाना रजपुरा की पुलिस चौकी गवां के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया

भूपेंद्र सिंह संवाददाता

संभल/गंवा: पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र शलभ माथुर द्वारा बाद सलामी फीता काटकर थाना रजपुरा की पुलिस चौकी गवां के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच सम्भल जिले के दौरे पर पहुंचे।
जहां डीआईजी शलभ माथुर ने सम्भल पहुंचकर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाने के दिए गए निर्देशों की हकीकत जानने के लिए सम्भल के कई कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण किया। डीआईजी शलभ माथुर के साथ ही एसपी चक्रेश मिश्रा और एएसपी आलोक कुमार जयसवाल भी शलभ माथुर के साथ कंटेनमेंट जोन में पहुंचे। इसी के साथ अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किये।

इसी के साथ डीआईजी शलभ माथुर ने सम्भल जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने के लिए भी बैठक की। इसके अलावा डीआईजी शलभ माथुर रजपुरा इलाके में भी पहुंचे जहां आईजी ने रजपुरा थाना इलाके में पहुंचकर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी चन्दौसी गोपाल सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स