सवाददाता भूपेंद्र सिंह संभल। कृषि सूचना तंत्र का शुद्धि करण एवं कृषक जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड पंवासा मैं एक ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया ।इस मौके पर ब्लॉक क्षेत्र से आए किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई । शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए ब्लॉक परिसर में लगाए गए । शिविर में जिला विज्ञान केंद्र से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ देवेंद्र सिंह ने किसानों को केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी ।

उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पीएम सम्मान निधि सिंचाई पर योजनाओं के अलावा डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम जैसी विभिन्न योजनाएं चलाई गई है ।
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी एवं कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख भूरी देवी यादव के प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता विरलेश यादव प्राविधिक सहायक कोमल चरन परविंदर सिंह सत्येंद्र कुमार के अलावा सहायक विकास अधिकारी किडजी एवं पंवासा ब्लॉक के प्रशासक योगेंद्र कुमार शर्मा आदि ने विचार रखे ।
इस मौके पर उद्यान विभाग पशुपालन विभाग और कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि फसल बीमा योजना आदि के स्टाल लगाए गए प्रशिक्षण शिविर में किसान अखिलेश सिंह अनिल कश्यप भानु प्रताप सिंह तोमर पूजा सिंह तोमर आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन बीटीएम सत्येंद्र कुमार ने किया।