संपदाता आशीष कुमार
सैफई/इटावा। समाजवादी विचारधारा के सशक्त स्तंभ और नेताजी मुलायम सिंह यादव के अनुज स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि सैफई में श्रद्धा, सम्मान और भावनात्मक माहौल के बीच मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव के भाई अभयराम यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव, करहल विधायक तेज प्रताप यादव, सैफई ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव, बदायूं सांसद आदित्य यादव सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शाक्य, पवन यादव, चंदगी राम यादव, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। उन्होंने कहा कि राजपाल सिंह यादव एक केंद्रीय कर्मचारी के रूप में अपने कर्तव्यों के प्रति अत्यंत ईमानदार और निष्ठावान थे। उनका असमय निधन न केवल परिवार बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वे अपने सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और सामाजिक सरोकारों के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भावुक होते हुए कहा कि राजपाल सिंह यादव का जीवन अनुशासन, सेवा और पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व की कमी हमेशा महसूस की जाएगी, लेकिन उनके आदर्श और स्मृतियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूरा वातावरण शोक और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा। अंत में परिवार की ओर से सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
स्वर्गीय राजपाल सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा उनके जीवन मूल्यों, सामाजिक योगदान और स्मृतियों को सहेजने का भावपूर्ण अवसर बनी।