Bihar News | राजापाकर (वैशाली)
अंचल कार्यालय राजापाकर के परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वैशाली के अपर समाहर्ता संजय कुमार विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने शिविर के दौरान फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रगति की जानकारी अंचलाधिकारी से ली और सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि छूटे हुए किसानों का घर-घर जाकर पंजीकरण सुनिश्चित करें।

शिविर में अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई की। इस दौरान रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के फतेहपुर फुलवरिया गांव निवासी अजय कुमार हिमांशु ने अपने भूमि विवाद की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि टाइटल सूट में मामला लंबित होने के बावजूद म्यूटेशन किए जाने को लेकर उन्होंने आवेदन दिया है और म्यूटेशन को रद्द करने की मांग की है।
वहीं बाकरपुर पंचायत के कुमोद कुमार सिंह ने भूमि मापी के लिए आवेदन किया। अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि एक खेसरा की मापी के लिए ₹500 शुल्क निर्धारित है, जिसे ऑनलाइन राजस्व विभाग के पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद अंचल कार्यालय द्वारा मापी की तिथि निर्धारित की जाएगी।
इसके अलावा शिविर में परिमार्जन और म्यूटेशन से संबंधित कई शिकायतें सामने आईं। अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परिमार्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है तथा जहां म्यूटेशन विवादित होगा, वहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
शिविर में अंचल कार्यालय के कर्मियों में शेखर कुमार, नवीन कुमार, रूपा कुमारी, बच्चा बाबू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।