आशीष कुमार इटावा । कस्बा क्षेत्र जसवंतनगर गांव में कोरोना काल के कारण माह मई में बालकों को पुष्टाहार एवं पंजीरी वितरण का कार्यक्रम रोक दिया गया था लेकिन जून में बालकों को एवं महिलाओं को पुष्टाहार वितरण करती हुई ग्राम सभा जुगौरा में हर महा वितरण किया जाता है लेकिन कॉविड 19 के कारण मई में पुष्टाहार का किसी कारण वितरण न हो पाने के कारण महिलाओं एवं बच्चों में नाराजगी का कारण लेकिन कोई भी जवाब देने मैं सक्षम नहीं है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार एवं नियमित टीकाकरण किया जाता है।