Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉबदेश

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्कृष्ट सेवा के लिए जनवाद टाइम्स के पत्रकार हुए सम्मानित

 

जनवाद टाइम्स ब्यूरो समाचार । हिंदी पत्रकारिता दिवस जनवाद टाइम्स के मुख्य संपादक महोदय द्वारा इस समय व्याप्त कोरोना वैश्विक काल में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय व अनुकरणीय कार्य करने के लिए पत्रकारों सोशल मीडिया के माध्यम द्वारा सम्मानित किया.

 

जनवाद टाइम्स के मुख्य सम्पादक डॉ. महेंद्र कुमार निगम जी ने पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में पत्रकारों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का सामाजिक जीवन में बहुत ही महत्व है. तमाम कठिनाइयों से जूझकर एक पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करता है. लोकतंत्र में तीनों स्तंभों को आईना दिखाने का कार्य यह चौथा स्तंभ करता है. लोकतंत्र में अगर कोई आपकी आलोचना करने वाला नहीं होगा तो आप अपने मार्ग से भटक जाएंगे इसलिए समाज में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है.
अब मिशन नहीं रही पत्रकारिता
डॉ निगम जी ने हिंदी पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि कभी अख़बार समाज का आईना होते थे और पत्रकारों पर तीनों स्तंभों की समीक्षा का कार्य होता था लेकिन बदलते दौर में पत्रकारिता अपने रास्ते से भटक गई है. उन्होंने कहा पत्रकारिता मिशन नहीं रही आज यह एक उद्योग हो गयी है. इन औद्योगिक समूहों का आज खबरों से कोई सरोकार नहीं रह गया है बल्कि इन समूहों द्वारा खबरों की मूल भावना को ही समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह पत्रकार हुए सम्मानित
इस कोरोना काल के संकटमय दौर में अपनी उल्लेखनीय व अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों की सूची इस प्रकार है-

 

 

पत्रकारिता लोकतंत्र के चौथे आधार स्तंभ के साथ-साथ एक चुनौती से भरा कार्य है। पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकार बंधु निष्पक्ष होकर समाज के दलित शोषित ,पीड़ित और महिला उत्पीड़न जैसे घटनाओं को निष्पक्ष भाव से समाज के आईने के रूप में सामने लाने का प्रयास करें तो मेरा मानना है कि भारत के लोकतंत्र को और मजबूती मिल सकती है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स