उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा की संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी व नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 2020-21 का कार्यक्रम जारी।A

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल, फार्मेसी व नर्सिंग संकायों में संचालित होने वाले विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमो के सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है, प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी व विवरण पुस्तिका विश्वविद्यालय की बेवसाइट www.upums.ac.in पर उपलब्ध है। 10+2 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे तथा सभी पाठ्यक्रमों के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा प्रवेश परीक्षा सीबीटी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर आधारित होगी तथा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर ही काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा अभ्यर्थियों को केवल एक ही आवेदन भरना है अन्य अपूर्ण व गलत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।
सामान्य तथा पिछड़े वर्ग के लिए ₹1000 तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
???????? ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 21 दिसंबर 2020 को प्रातः 9:00 बजे से।
???????? आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020 साएं 5:00 बजे तक।
???????? प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 3 जनवरी 2021 प्रातः 9:00 से 7 जनवरी 2021 प्रातः 10:00 बजे तक।
????????प्रवेश परीक्षा की तिथि 7 जनवरी 2021 अपराह्न 1:00 बजे से 3:00 बजे तक।
???????? परीक्षा परिणाम घोषित करने की संभावित तिथि 10 जनवरी 2021।
???????? स्कूटनी हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 जनवरी 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात से 11 जनवरी 2021 को साए 5:00 बजे तक।
???????? मेरिट सूची जारी करने की तिथि 13 जनवरी 2021।
???????? काउंसलिंग हेतु सूचना मेरिट सूची के साथ वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी अभ्यर्थी समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहे तथा किसी भी कार्यक्रम तिथि में बदलाव विशेष परिस्थिति में किया जा सकता है।