प्रयागराज न्यूज़ : मुक्त विश्वविद्यालय में 21 अगस्त को होगा पुरातन छात्र सम्मेलन
देशभर से पूर्व छात्र होंगे शामिल, कुलपति प्रो. सत्य काम करेंगे अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि होंगे राज्य सूचना आयुक्त

रिपोर्ट – विजय कुमार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न 11:00 बजे पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन के समन्वयक डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. केदार नाथ सिंह यादव, पूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि होंगे –
श्री पी.एन. द्विवेदी, राज्य सूचना आयुक्त, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
डॉ. जे.डी. गंगवार, वित्त अधिकारी, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सत्य काम करेंगे।
सम्मेलन की विशेषताएं
देशभर से पुरातन छात्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
सम्मेलन में विश्वविद्यालय की पुरानी यादों को साझा किया जाएगा।
इस अवसर पर पुरातन छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।
पंजीकरण हेतु ऑनलाइन लिंक जारी किया गया है, जिस पर प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जा रहा है।