Prayagraj News: पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत प्रयागराज में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
विकास भवन प्रयागराज में विभागाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों को राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की टीम ने दी ट्रेनिंग, हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर फोकस

रिपोर्ट – विजय कुमार
उत्तर प्रदेश सरकार की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत 28 अगस्त 2025 से प्रयागराज के विकास भवन स्थित सरस मीटिंग हॉल में तीन दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ।
इस प्रशिक्षण में जिले के सभी विभागाध्यक्षों और तकनीकी मास्टर ट्रेनरों (लैपटॉप सहित) को “राज्य स्वास्थ्य एजेंसी” की स्टेट टीम द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इसके अंतर्गत 29 व 30 अगस्त को विभागीय मास्टर ट्रेनर अपने-अपने विभागों के सरकारी सेवकों एवं पेंशनरों के स्टेट हेल्थ कार्ड बनाएंगे और बनाने की प्रक्रिया समझाएँगे।
अधिकारियों के संबोधन
CEO, आयुष्मान योजना, IAS अर्चना वर्मा ने कहा कि योजना का उद्देश्य सरकारी सेवक, पेंशनर और उनके आश्रितों को स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराना है ताकि तकनीकी समस्याओं का समाधान जनपद स्तर पर ही किया जा सके।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 11 लाख से अधिक सरकारी सेवक, पेंशनर और उनके परिजनों के हेल्थ कार्ड बनाए जा चुके हैं।
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा कि विभाग सक्रियता से प्रशिक्षण लें और मास्टर ट्रेनर अधिक से अधिक कार्ड बनाएं।
जिलाधिकारी प्रयागराज ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के बाद विभाग स्वयं योजना बनाकर कैंप का आयोजन करें और सरकारी सेवकों एवं पेंशनरों के कार्ड बनवाकर तकनीकी त्रुटियों का निस्तारण करें।
योजना की प्रमुख विशेषताएँ
सरकारी सेवक, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड।
सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में निःशुल्क व कैशलेस उपचार।
निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में वार्षिक ₹5 लाख तक तथा सरकारी अस्पतालों में बिना किसी वित्तीय सीमा के सुविधा उपलब्ध।
🌐 वेबसाइट: sects.up.gov.in
📞 हेल्पलाइन: 1800-1800-4444