Prayagraj news:योग दिवस कार्यक्रम संपन्न

रिपोर्ट -विजय कुमार
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून को प्रातः 7:00 बजे ज्वाला देवी बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ममफोर्डगंज ,प्रयागराज में योग का कार्यक्रम उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न कराया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में प्रयागराज के उद्योगपति श्री बिंदु अग्रहरि जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमान विजय उपाध्याय जी एवं विद्यालय की अध्यक्षा वात्सल्य हॉस्पिटल की निर्देशिका श्रीमती डॉक्टर कृतिका अग्रवाल जी एवं प्रबंधिका श्रीमती मंजू दरबारी जी उपस्थित रही।

सरकार द्वारा नियोजित गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने विद्यालय में शिक्षिकाओं एवं मातृभारती की माताओं एवं सामाजिक महिलाओं के मध्य योग द्वारा शरीर के निरोग रहने पर एवं कोविड-19 में अपनी आंतरिक शक्तियों को बढ़ाने के निमित्त तन और मन दोनों को निरोग रखने के लिए योग पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि जी ने सबको कोरोना को मात देने के लिए बताते हुए कहा कि मेरे जीवन में यह बदलाव योग द्वारा आया डॉक्टर कृतिका अग्रवाल ने आने वाली तीसरी लहर में अपने को बचाने के लिए 365 दिन योग करने की बात कही विशिष्ट अतिथि श्रीमान विजय उपाध्याय जी ने नियोजित विद्या भारती द्वारा नित्य प्रति वंदना स्थल पर पूर्व समय से ही योग को अध्यात्म से जोड़ने की बात बताई विद्यालय की शारीरिक प्रमुख सुश्री अंकिता मिश्रा ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन,वृक्षासन ,ब्रजासन, मंडूकासन ,ध्यान ,योग अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास कराया और प्रत्येक आसन से होने वाला लाभ बताया अंत में विद्यालय की व्यवस्थापिका ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सभी का आभार ज्ञापित किया ।




