Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News : आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने से डीएम द्वारा बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग हटवाने की कार्रवाई

रिपोर्ट विजय कुमार
उत्तर प्रदेश में आर्दश चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही प्रयागराज जनपद के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय तथा अन्य अधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमणकर राजनैतिक दलों से सम्बंधित बैनर, पोस्टर, होर्डिंग को हटवाने की कार्रवाई कराते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जिला अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कहा यदि कोई अधिकारी ढिलाई करेगा तो उस अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में गुरेज नहीं की जाएगी ।