Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज न्यूज़ :भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत दिनांक 7 फरवरी 2022 को कर्बला चौराहा एवं बनर्जी चौराहा पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला आईकॉन सोनाली चक्रवर्ती ने वहां उपस्थित सभी नागरिकों से अपील की कि 27 फरवरी को जरूर वोट देने जाए । मास्टर ट्रेनर पश्चिमी श्री महेंद्र कुमार जैन ने उपस्थित नागरिकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया और वोटिंग के लिए प्रेरित किया ।

 

उन्होंने सभी से 27 फरवरी को वोटिंग के लिए सभी से स्वीकार कराया  । जिला मास्टर ट्रेनर श्रीमती श्रद्धा सिन्हा ने कहा कि अपने मत को व्यर्थ न जाने दीजिए , एक अच्छी सरकार के लिए एक सही प्रतिनिधि चुनना बहुत आवश्यक है उसके लिए आपको बूथ तक जाना होगा  ।

 

वहां उपस्थित स्वीप सदस्य श्रीमती ममता द्विवेदी ने कहा कि सभी से निवेदन है कि वोटिंग डे के दिन घर पर न बैठे ,वोट देने जाएं |श्रीमती नीलम चौहान ने कहा कि वोटिंग हमारा बहुत ही महत्वपूर्ण अधिकार है और हमें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए । श्रीमती अनीता निषाद ने कहा कि हम बार-बार आपके समक्ष आकर यही संदेश दे रहे हैं कि अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए  ।

 

प्रयागराज न्यूज़ :भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

स्वतंत्र कुमार ने कहा कि पांच साल बाद यह मौका आया है कि आप अपने पसंद की सरकार बनाएं तो इसको व्यर्थ न जाने दीजिए ।हितेश भारतीय ने कहा कि हम सभी स्वीप सदस्य आप को 27 फरवरी को वोटिंग के लिए जागरूक करने आए हैं  ।आशीष कुमार रंजन एवं चंद्रजीत यादव ने भी वोटिंग के लिए नागरिकों को प्रेरित किया ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स